बिना UDID Card के नहीं मिलेगा जिले के दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 जुलाई 2024): जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar District) में दिव्यांगजनो (Persons with Disabilities) से जुड़ी खबर सामने आई है। बता दें जिले के सभी दिव्यांगजन जिनके यूडीआईडी कार्ड (UDID Card) पुराने हो गए हैं तथा जिनके कार्ड नहीं बने हैं वे अपना कार्ड शीघ्र बनवा सकते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड का होना अनिवार्य है। यूडीआईडी बनवाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जमा कराये।

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Gautam Buddha Nagar Manish Kumar Verma) के निर्देशों क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौतमबुद्ध नगर आशीष कुमार सिंह (District Disabled Empowerment Officer Gautam Buddha Nagar Ashish Kumar Singh) ने बताया कि जनपद में ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र पुराने बने हुए है या जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं बने हुए है। वह अपना यूडीआईडी कार्य (यूनिक डिसेबिलिटी
आईडेन्टीफिकेशन) बनवाने के लिए www.swavlambancard.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की हार्ड कापी मुख्य चिकित्साधिकारी, गौतमबुद्ध नगर के कार्यालय में जमा कराएं।

आगे उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड नहीं है उन सभी दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड का होना अनिवार्य है। जनपद के समस्त दिव्यांगजन जिनके यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं वे अपना यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रत्येक सोमवार को परीक्षणोपरान्त यूडीआईडी कार्ड बनाया जायेगा। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए दिव्यांगजन मोबाइल नंबर 9599430911 एवं 9654092170 पर व्हाटसएप के माध्यम से सम्पर्क जानकारी ले सकते हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share