हिमालय प्राइड के खरीदारों की समस्याएं शीघ्र हल करे बिल्डर: ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा। फ्लैट खरीदारों का हक दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कोशिश जारी है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, हिमालय प्राइड के बिल्डर और फ्लैट खरीदारों की बैठक हुई, जिसमें खरीदारों ने बिल्डर से कहा कि वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया जमा कर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त डी टॉवर के खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री कराए। खरीदारों ने कई और समस्याएं भी गिनाईं, जिस पर प्राधिकरण ने बिल्डर प्रतिनिधि से एक सप्ताह में कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को हल कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर, प्राधिकरण व खरीदारों की बैठकें हो रही हैं। शुक्रवार को हिमालय प्राइड के खरीदारों व बिल्डर प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर सेल के ओएसडी संतोष कुमार व प्रबंधक आराधना और करीब 10 खरीदार व बिल्डर प्रतिनिधि शामिल हुए। खरीदारों ने बताया कि बेसमेंट स्थित कवर्ड पार्किंग में बिल्डर ने मलबे का ढेर लगा रखा है। खरीदारों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल रही। बिल्डर ने ओपन पार्किंग और गेस्ट पार्किंग की जगह भी नहीं छोड़ी है। फ्लैटों पर नंबर प्लेट नहीं पड़े हैं। आपात कालीन द्वार बंद कर पार्किंग बना दिया है। बिजली के लोड के नाम पर अधिक फिक्स चार्ज वसूला जा रहा है। सभी टावरों के पेंट खराब हो गए हैं। इस पर ओएसडी संतोष कुमार ने बिल्डर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में देने को कहा और उस पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए।

Share