ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने विक्ट्री वन के बिल्डर को जल्द रजिस्ट्री कराने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल पर विक्ट्री वन के 67 फ्लैट खरीदारों के नाम जल्द रजिस्ट्री हो सकेगी और अगर बिल्डर ने बकाया रकम जमा कर दिया तो 140 और फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

ग्रेटर नोए़डा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर प्राधिकरण, विक्ट्री वन सोसाइटी के निवासी व बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक हुई, जिसमें फ्लैटों की रजिस्ट्री का मसला उठा। खरीदारों ने कहा कि बिल्डर करीब 300 फ्लैटों की ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट ले चुका है, लेकिन खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं कर रहा। अब तक सिर्फ 93 फ्लैटों की रजिस्ट्री किया है। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बिल्डर से शेष फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द कराने के निर्देश दिए। करीब 67 फ्लैटों की रजिस्ट्री तत्काल हो सकती है। इसके अलावा बिल्डर की किस्तें बाकी हैं, उसका भुगतान करने पर 140 और फ्लैटों की रजिस्ट्री भी शीघ्र हो सकती है। ओएसडी ने बिल्डर से बकाया भुगतान तत्काल जमा कर खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सोसाइटी से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह में कार्ययोजना प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही शेष फ्लैटों की ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जल्द प्राप्त कर खरीदारों के नाम रजिस्ट्री कराने को कहा है।

Share