सड़क किनारे निर्माण सामग्री खुला रखने पर ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। सड़क किनारे निर्माण सामग्री खुला रखने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने ठेकेदार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दोबारा गल्ती दोहराने पर जुर्माने की राशि दोगुनी करने की चेतावनी दी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग और परियोजना विभाग के अधिकारी जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और अगर कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उस पर जुर्माना भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में परियोजना विभाग ने विप्रो चौक के पास सड़क के किनारे खुले में निर्माण सामग्री रखने पर आर.वी.एम. इंफ्राटेक प्रा. लि. पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह रकम उस ठेकेदार को होने वाले भुगतान में से काट ली जाएगी। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने ठेकेदार को गल्ती दोहराने पर जुर्माने की रकम और बढ़ाने की चेतावनी दी है। निर्माण कार्य करा रहे सभी कॉन्ट्रैक्टरों को एनजीटी की शर्तों का पालन करने और वायु प्रदूषण रोकने के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

Share