विश्व महिला समानता दिवस: गलगोटियाज यूनिवर्सिटी ने महिला उद्यमियों को दिखाई सफलता की राह

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला अधिकारिता समिति के संयुक्त तत्वाधान में “महिला उद्यमिता और सफलता की राह” विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 212 डिग्री ब्रान्ड लैब की फाउंडर एवं सीईओ देवप्रिया खन्ना ने कहा कि महिला उद्यमियों को एक सफल उद्यमी बनने के लिए बहिर्मुखी होना जरूरी नहीं है। भारतीय महिलाओं में उद्यमी बनने की क्षमता बहुत अधिक है, क्योंकि बचपन से ही उन्हें संघर्ष के लिए तैयार किया जाता है। महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय से पैसा बनाने के लिए तीन बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा। इसमें मेरा व्यवसाय मेरी चुनौतियां, मेरे व्यवसाय का उद्देश्य और मेरी विशिष्टता पर फोकस करना होगा। इसके साथ ही सफल उद्यमी बनने के लिए स्वॉट एनालिसिस करना जरुरी होता है। यह आपको अपने उद्देश्यों से भटकने नहीं देगा और सफलता की गारंटी भी देता है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ0 प्रीति बजाज ने अपने संदेश में कहा कि स्वावलंबन और स्वरोजगार न केवल पुरूषों के साथ कदमताल करने के लिये आवश्यक है बल्कि यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित भी होगा। देवाप्रिया खन्ना ने वेबिनार के विषय चयन के लिए महिला अधिकारिता समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाई दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे बौद्धिक विकास के साथ-साथ इस दिशा में काम करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जा सके।

इस वेबिनार में महिला कल्याण प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ0 अनामिका पांडे ने महिलाओं के सामाजिक और राजनीतिक अधिकार पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सीमा यादव ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से देवाप्रिया खन्ना के सामने रखा। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ0 आज्ञा राम पांडे ने आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन और महिला समानता दिवस की बधाई दी और महिलाओं को सफल उधमी बनने के लिए सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। महिला समानता दिवस पर आयोजित इस वेबिनार आयोजन में सभी विभागों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ लगभग 200 से अधिक छात्रों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। वेबिनार का सञ्चालन जनसंचार विभाग की ताशा सिंह परिहार ने किया।

Share