जनपद में साइबर अपराध पर लगेगा लगाम: पुलिस आयुक्त ने कर ली पूरी तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/08/2023): आजकल के तकनीकी युग में साइबर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। अगर बात गौतमबुद्ध नगर जिले की करें तो जिले में साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। वहीं गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले में साइबर अपराध पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है।

सोमवार, 07 अगस्त को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में वार्ता कर जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने व शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए साईबर व आईटी सेल के प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने साइबर अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। और कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए और दर्ज मुकदमों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के साइबर, आईटी सेल के प्रभारी व विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने वार्ता के दौरान कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए नई टीम काम करेंगे। नई टीम में 165 कंप्यूटर इंजीनियर होंगे और साथ ही टीम एमबीए, बीटेक, बीबीए, बीएससी और एमएससी पढ़ाई कर चुके पुलिसकर्मी शामिल होंगे। प्रभारी साइबर सेल मुख्यालय सेक्टर 108 नोएडा निरीक्षक सर्वेश सिंह एवं साइबर सेल नोएडा जोन प्रभारी उ0नि0 सनत, साइबर सेल सेन्ट्रल नोएडा जोन प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह, साइबर सेल ग्रेटर नोएडा जोन प्रभारी उ0नि0 आशीष यादव तथा आईटी सेल नोएडा जोन प्रभारी निरीक्षक संजीव, आई टी सेल सेन्ट्रल जोन प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, आई टी सेल ग्रेटर नोएडा जोन प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह मौजूद रहे।।

Share