रबूपुरा क्षेत्र के 42 गांव की बत्ती गुल, निवासियों को हुई काफी परेशानी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/08/2023): सोमवार, 7 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। बता दें कि रबूपुरा में स्थित विद्युत उपकेंद्र की मशीन में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण रबूपुरा क्षेत्र के लगभग 42 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। वहीं गर्मी के मौसम में 42 गांव की विद्युत आपूर्ति जाने से वहां के निवासियों को काफी परेशानी हुई।

बता दें कि रबूपुरा क्षेत्र के नागला पदम, नगला श्रीगोपाल, शाहजहांपुर, चांदपुर, नगला केसरी, भाईपुर, तनाजा, मेहंदीपुर, पचोकरा, आकलपुर, मोहम्मदाबाद खेड़ा और महमदपुर समेत 42 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा।

वहीं बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति को दुरस्त करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलेगी।

Share