सेक्टर बीटा -1 में सीवर ओवरफ्लो से परेशान लोगों ने जमकर काटा बवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/08/2023): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन ब्लॉक (D & E ) में पिछले एक महीने से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान हैं, बदबू आ रही है। जिससे डेंगू , आई फ्लू, मलेरिया, उल्टी दस्त जैसी बीमारियां पनप रही है।

सेक्टर बीटा-1 में सीवर ओवरफ्लो से बहुत बुरा हाल है, मंगलवार को सेक्टर वासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीवर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और हाय हाय के नारे भी लगाए। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सेक्टर वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

सेक्टर वासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं से अवगत कराया गया है। उसके बावजूद भी सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मशीन आती है और सिर्फ दिखावे के लिए कार्य करके चली जाती है।‌

प्रदर्शन में हरेन्द्र भाटी, विमलेश चौधरी,मुन्नी देवी, पिंकी, बविता, महेंद्र सिंह, अमन गर्ग, राजेश प्रधान, सचिन, ऋषि पाल, प्रदीप सिंह भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Share