संदीप सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल गौरव अवार्ड 2016

संदीप सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत रहकर समाज के आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के युवाओं को निःशुल्कउच्च शिक्षा प्रदान कर व उनमें कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल गौरव अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया | इस समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन मे हुआ जिसमें श्री मुख़्तार अब्बास नकवी ( अल्पसंख्यक मंत्री, भारत सरकार) ने 2500 से अधिक लोगो की उपस्थिति में संदीप सिंह को पुरस्कृत कर सम्मानित किया | राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए 600 से अधिक लोगों ने पुरे देश से विभिन्न वर्गों में नामांकन कराया था | इन नामांकनों मे देश के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अनेकों पदाधिकारियों की चयन समिति ने प्रत्येक वर्ग में एक-एक व्यक्ति को उनके योगदान व प्रतिभा के आधार पर चयनित किया | समारोह का आयोजन दिल्ली न्यूज एजेंसी व नेक्सट न्यूज के समग्र प्रयासों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल (लौह पुरुष) को समर्पित करते हुए भारतीयता के उत्सव के रूप में मनाया गया और समाज के उत्थान और विकास की दिशा में निरंतर समर्पित रहने वाली शक्सियतों को सम्मानित कर उनके किये हुए समाज सुधार कार्यो को पहचान दिलाई गई व भविष्य में और भी निष्ठा से समर्पित होने की प्रेरणा दी गई |

Share