नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक ्नोलॉजी कॉलेज में एलुमनाई मीट का आयोजन

आज नॉलेज पार्क स्थित नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया I संस्थान के126 पूर्व छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया लेकिन पश्चिम बंगाल के दीमापुर जिले में उप-जिलाधिकारी पद पर कार्यरत आई.ए.एस. अधिकारी और संस्थान में कंप्यूटर साइंस के 2011 बैच में पास छात्रा सुश्री सना अख्तर विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं I उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि संस्थान से उनका चयन टी.सी.एस. में हुआ जहाँ उन्होंने 1 वर्ष नौकरी की लेकिन माता पिता के कहने पर नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और सिविल सर्विसेस की तैयारी में जुट गयी I सना को पहले ही प्रयास में सफलता मिल गयी I उन्होंने 92 रैंक पायी और इस सफलता से मिली बधाइयों ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया Iइस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को अध्यापकों का सम्मान करने की सलाह दी I उन्होंने बताया कि केवल अध्यापकों के आशीर्वाद के कारण ही वह यह सफलता पा सकी I

अन्य छात्र छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये कुछ पूर्व छात्रों ने अपने डांस, गाने और कवितापाठ प्रस्तुत कियेI इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ पी अग्रवाल, अति. प्रबंध निदेशिका डॉ नीमा अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसीडेन्ट श्री रमन बत्रा और निदेशक डॉ अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन किया I डॉ पी पचौरी, प्रो विनीत वर्मा, डॉ संजय गैरोला, डॉ चंद्रशेखर यादव, डॉ मीनू सिंह, डॉ चंदन कुमार, डॉ अविजीत मजूमदार, डॉ सोमेश कुमार, डॉ सतेंद्र शर्मा, डॉ के.पी. सिंह, डॉ राजेश कुमार आदि लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे

Share