ITS डेंटल काॅलेज ग्रेटर नोएडा में व्हाइट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण का आयोजन व्हाइट कोट सेरेमनी एवं मेरिट पुरस्कार वितरण का आयोजन दिनांक 30 मई 2023 को आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के विवेकानंद हाॅल में किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि यूनिसर्विटी काॅलेज आॅफ मैडिकल साइंसेज, दिल्ली के पीडोडोंटिक् विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 नमिता कालरा एवं लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज, नई दिल्ली के ओरल हैल्थ साइंसेज विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रवेश मेहरा, आई0टी0एस0-द एजूकेशन ग्रप के सचिव बी0के0 अरोडा, प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा एवं डेंटल और मेडिकल विभागों के सभी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं रीडर और तृतीय वर्ष के छात्र एवं उनके माता़-पिता उपस्थित थे।

इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजूकेशन गु्रप के सचिव बी0के0 अरोडा जी ने मुख्य अतिथि डाॅ0 नमिता कालरा एवं डाॅ0 प्रशांत मेहरा जी का स्वागत करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा देश के शीर्ष डेंटल काॅलेजों में से एक है। संस्थान का हमेशा से ही यह प्रयास रहता है कि यहां पर अध्ध्यनरत छात्रों को आधुनिक तकनीक एवं कुशल शिक्षकों के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायी जाए तथा संस्थान में आने वाले सभी मरीजों का अच्छे से उपचार किया जाए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ0 नमिता कालरा ने छात्रों को सीख देते हुए कहा कि चिकित्सक का धर्म पैसा कमाना नही मरीजों की सेवा करना होना चाहिए तथा मरीजों का इलाज बिना किसी भेदभाव के करना चाहिए।

अतिथि डाॅ0 प्रशांत मेहरा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि संस्थान में उपलब्ध आधुनिक इलाज के तरीकों एवं अनुभवी शिक्षकों की मदद से आने वाले समय में आप सभी अच्छे दंत चिकित्सक बन सकते है।
इस अवसर पर बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में द्वितीय वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अक्षितादीप शर्मा, छठवां स्थान प्राप्त करने वाली तान्या सिंह, बारहवां स्थान प्राप्त करने वाली कृति प्रधान, पंद्रहवां स्थान प्राप्त करने वाली शगुफ्ता खान एवं तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त काने वाली मेघा गर्ग, छठवां स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का मक्कर, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली शिरीन शारिक एवं तेरहवां स्थान प्राप्त करने वाली मोनोलीना दास को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने काॅलेज की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि गतवर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी वर्षों की परीक्षा में संस्थान के कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष दस में अपनी जगह बनायी। डाॅ0 अरोरा ने सभा में उपस्थित सभी अभिभावाकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे विश्वास दिलाया कि अपनी कठिन मेहनत और शिक्षकों की मदद से आने समय में सभी छात्र अच्छे दंत चिकित्सक बनकर मरीजों की सेवा करते हुए स्वस्थ भारत के मिशन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे।

Share