नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलने की उठी मांग, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 अप्रैल 2023): जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की जा रही है। जिले के कई सामाजिक संगठनों एवं जन आंदोलन संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की है।

एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग

जन आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिंह आर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से पीएम से मांग की है कि” जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो देश का विशालतम एयरपोर्ट होगा, इसका निर्माण होना जनपद वासियों के लिए गर्व की बात है। एयरपोर्ट के निर्माण से जहां एकतरफ देश की अर्थव्यवस्था में गति आएगी तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के युवाओं को व्यापक रोजगार का अवसर भी मिलेगा।”

ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि ” नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भारतीय स्वाधीनता के अग्रदूत, स्वदेशी व स्वराज के प्रथम आग्रहकर्ता एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर होना चाहिए। महर्षि दयानंद के 200वें जयंती के शुभ अवसर पर एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा जाना महर्षि दयानंद सरस्वती को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

बता दें कि साल 2024 के अंत तक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा।।

Share