नगर निकाय चुनाव में पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन

Election

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/04/2023): जिले गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है। सोमवार, 17 अप्रैल से नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। वहीं नगर पालिका और नगर निगम पंचायत चुनाव के नामांकन खरीदने और नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोग नामांकन पत्र खरीदने तो पहुंचे लेकिन अभी तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

बता दें कि नगर निकाय चुनाव 2023 में अध्यक्ष पद के लिए 40 और सदस्य पद के लिए 113 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। कुल मिलाकर 153 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे पर है। वहीं आज मंगलवार, 18 को प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद जताई जा रही है।

नगर निकाय चुनाव 2023 में जिले गौतमबुद्ध नगर में नगर पालिका दादरी और 5 नगर पंचायतों जिसमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा में चुनाव होने जा रहा है।

नगर निकाय चुनाव 2023 में नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने की 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक 11:00 से 3:00 बजे तक तीनों तहसीलों की जा रही है।

25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल समाप्त हो जाएगी। 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापसी ले सकते हैं। 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार 11:00 चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 11 मई 2023 दिन गुरुवार को 7:00 से 6:00 बजे तक मतदान होगा और 13 मई 2023 दिन शनिवार को 8:00 से मतगणना का कार्य कार्य किया जाएगा।

साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि जारी की गई समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।

Share