नीम करोली बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, सड़क हादसे में दो की मौत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/04/2023): ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक नीम करोली बाबा के धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे एक बस में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए। साथ ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 12 लोग सवार थे सभी राजस्थान के रहने वाले थे। बस में बैठे सभी श्रद्धालु नीम करोली बाबा के धाम उत्तराखंड से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी भीषण सड़क हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार, 17 अप्रैल को रात्रि में करीब 11:00 बजे दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी संख्या HR 65A9027 मिनी ट्रैवल बस में सवार लोग, जो केंची धाम नीम करोली, रामनगर, उत्तराखंड से आ रहे थे, तभी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रिठौरी, मायचा के पास गाड़ी को साइड में लगाते समय पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के कारण गाड़ी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई। जिसमें एक बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई और जबकि 10 लोग घायल हो गए।

आगे पुलिस ने बताया कि हादसे अवध पुत्र प्रतीक उम्र 08 वर्ष तथा देवेंद्र चौधरी उम्र 31 वर्ष की दो लोगों मृत्यु हो गई तथा गाड़ी में अन्य सवार लोग प्रियंका बड़जात्या, प्रकृत चौबे, रानी चौबे, रजनी नेहवाल, हर्ष पांडे, चौबे उम्र 03 वर्ष व ड्राइवर उमेद पुत्र उम्र 40 वर्ष घायल हो गए।

सभी लोगों को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल कासना लाया गया जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सभी लोग राजस्थान के रहने वाले है। पुलिस द्वारा इस मामले पर अन्य कार्रवाई जारी है।।

Share