ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निवासियों व बिल्डर की हुयी बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमति

ग्रेटर नोएडा। एंजल इंफ्रा हाइट के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा वुड सोसाइटी के निवासियों की बेसमेंट की मरम्मत और पार्किंग नंबर आवंटित करने की मांग अब जल्द पूरी हो जाएगी। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निवासियों व बिल्डर की बैठक में इस पर सहमति बन गई है।

दरअसल, फ्लैट खरीदारों के मसले सुलझाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर बिल्डर व खरीदारों की नियमित बैठक चल रही है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर सेल के प्रभारी ओएसडी संतोष कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा वुड सोसाइटी के निवासियों की बैठक हुई, जिसमें निवासी राजेश रंजन, गोविंद दीक्षित, सुदीप साहू व विदित गोयल शामिल हुए। बिल्डर केएस उप्पल भी खुद ही इस बैठक में शामिल हुए। निवासियों ने बताया कि करीब ढाई साल से लोग सोसाइटी में रह रहे हैं। 50 फीसदी से अधिक खरीदारों की रजिस्ट्री हो चुकी है। डबल बेसमेंट होने के बावजूद पार्किंग नंबर अब भी आवंटित नहीं हैं। बेसमेंट में लगे पत्थर टूट रहे हैं, जिससे कारों को नुकसान हो रहा है। ओएसडी के निर्देश पर बिल्डर ने इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में निवासियों ने सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम न चलने की भी शिकायत की। निवासियों को क्लब हाउस की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं। मेनटेनेंस शुल्क भी अधिक लिया जा रहा है। उनका कहना था कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी ठीक से काम नहीं कर रहे। 30 कैमरे लगे हैं, लेकिन एक समय में चार से पांच कैमरे ही चलते हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी दुरुस्त नहीं हैं। निवासियों ने शिकायत की कि बिल्डर कुछेक को छोड़कर अन्य इंटरनेट वेंडर्स को सोसाइटी में सेवाएं देने की अनुमति नहीं दे रहा। इससे दिक्कत हो रही है।बिल्डर ने इन मांगों को भी शीघ्र ही पूरा कराने का आश्वासन दिया।

Share