श्री धार्मिक रामलीला में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 1 स्थित रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा भव्य रामलीला मंचन की के दूसरे दिन की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश गन्ना समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर , हरिशंकर सिंह, चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।

सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान बिरोंडा मे सुशील गोस्वामी महाराज के कुशल निर्देशन में राम बारात, सीता विदाई, केकई-मंथरा संवाद का मंचन हुआ। आज के मंचन में वो घड़ी आई, जिसका इंतजार ग्रेटर नोएडा वासी साल भर करते हैं। एतिहासिक राम बरात के मौके पर शाम ढलने के साथ ही पूरा रामलीला मैदान रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।

दूल्हा बने प्रभु श्रीराम और उनके तीनों भाई घोड़ों पर सवार होकर बारात लेकर निकले। श्रीराम बारात में बाराती बनने का मौका पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सभी समाज के लोग भी श्रीराम की बारात की झांकियों के स्वागत को आतुर नजर आए। रामलीला मैदान में कमेटी के द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर राम बरात का स्वागत किया गया।
इस मौके पर आनन्द भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, बालकिशन शफीपुर, धीरेन्द्र भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, सुशील नागर, चेनपाल प्रधान, नरेन्द्र भाटी, महेश बदोली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share