दो और क्लस्टर के घरों से कूड़ा उठाने के इंतजाम में जुटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जाने कौनसे सेक्टरों वह गावों को मिलेगी सुविधा

ग्रेटर नोएडा। डि-सेंट्रलाइज्ड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन) के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के हर घर से अगले सात वर्षों तक कूड़ा उठाने और उसका निस्तारण (डिस्पोज) कराने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। प्राधिकरण ने दो और क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों व गांवों में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए टेंडर निकाले हैं। इसके लिए इच्छुक कंपनियां शुक्रवार से ही डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकती हैं। 20 दिसंबर को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर डि-सेंट्रलाइज्ड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत चयनित कंपनी घरों से कूड़ा उठाएगी। उसे एमएआरएफ सेंटर तक ले जाएगी और प्रोसेस कर उसका कंपोस्ट बनाएगी। डोर टू डोर कलेक्शन के लिए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा को पांच क्लस्टर में बांट रखा है। क्लस्टर एक की कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड दे दिया गया है। इस क्लस्टर से मिलने वाले कूड़े को निस्तारित करने के लिए बायोमेथेनेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। क्लस्टर तीन की एरिया में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए प्राधिकरण टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्लस्टर चार के एरिया लिए प्राधिकरण कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत डोर कलेक्शन शुरू कराने के लिए प्रयासरत है। बहुत जल्द इसे भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा। वहीं, अब क्लस्टर दो व पांच के एरिया वाले घरों से डोर टू डोर कलेक्शन के लिए प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं। क्लस्टर दो के एरिया में अगले सात साल तक के लिए डोर टू डोर कलेक्शन से लेकर डिस्पोजल करने तक करीब 5.50 करोड़ रुपये और क्लस्टर पांच के लिए 4.20 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। इच्छुक कंपनियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। शुक्रवार से इसके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। 17 दिसंबर अंतिम तिथि है। 20 दिसंबर को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। इसके बाद फाइनेंशियल बिड होगी, जिसमें चयनित कंपनी अगले सात साल तक घरों से डोर टू डोर कलेक्शन करेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके अरोड़ा ने पांचों क्लस्टर में अगले सात साल तक घरों से कूड़ा उठाने वाली कंपनी का चयन शीघ्र कर लिये जाने की उम्मीद जताई है।

1-क्लस्टर एक के एरिया–सेक्टर 20, अल्फा वन व टू, बीटा वन व टू, गामा वन व टू, रामपुर जागीर, नवादा
2-क्लस्टर दो के एरिया–डेल्टा वन, टू व थ्री, ईटा वन व टू, जीटा वन व टू, नॉलेज पार्क फोर, थीटा टू, साकीपुर व जैतपुर
3-क्लस्टर तीन के एरिया–ज्यू वन, टू व थ्री, म्यू, म्यू वन व टू, रायपुर बांगर व घोड़ी बछेड़ा
4-क्लस्टर चार के एरिया–ओमीक्रॉन वन, वन ए, टू व थ्री, पाई वन व टू, बिरौंडा, बिरौंडी व एच्छर
5-क्लस्टर पांच के एरिया–सिग्मा वन, टू, थ्री व फोर, स्वर्णनगरी, सेक्टर-36 व 37, पी वन से आठ तक, फाई वन, टू, थ्री व फोर, चाई थ्री व फोर और कयामपुर

Share