जिले में नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल, समय और तारीख जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/04/2023): गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त नगरीय निकायों के अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन को द्वितीय चरण में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम विनिर्दिष्ट समय सारणी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक 11:00 से 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का कार्य होगा। 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को 11:00 से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य समाप्ति तक की जाएगी। साथ ही 27 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अभ्यर्थन की वापसी का कार्य कर सकते हैं। 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार 11:00 से प्रतीक आवंटन का कार्य समाप्त होगा, 11 मई 2023 दिन गुरुवार को 7:00 से 6:00 बजे तक मतदान होगा और 13 मई 2023 दिन शनिवार को 8:00 से मतगणना का कार्य कार्य किया जाएगा।

साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि जारी की गई समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।

Share