दादरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तेजपा ल मास्टर ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च क र मांगे वोट

आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दादरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर वोट मांगे। मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने दादरी शहर के बाद दादरी की कॉलोनियों में भी पैदल मार्च कर जनसंपर्क किया। श्री नागर के पैदल मार्च के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही। मास्टर तेजपाल सिंह नागर के पैदल मार्च के दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। समर्थकों के दुवारा मोदी-मोदी, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, तेजपाल नागर जिंदाबाद, विकास का सागर तेजपाल सिंह नागर, भारत माता की जय, तथा वंदेमातरम जैसे नारों का उद्घोष किया जा रहा था। जिससे समर्थकों का उत्साह और बढ़ जाता था। 9 फरवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण भी मास्टर तेजपाल सिंह नागर के समर्थकों की उर्जा देखते ही बनती थी। मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने अपने जनसंपर्क के दौरान जनता से अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को दिया आपका एक-एक वोट भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा। श्री नागर ने आगे कहा की इस बार विधान सभा में कई उम्मीदवार ऐसे है जो वोट कटवा उम्मीदवार है। इसलिए अपने वोट का मूल्य समझे और वोट कटवा उम्मीदवारों को वोट करके अपने वोट को ख़राब होने से बचाते हुए केवल भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दे और प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। मास्टर तेजपाल नागर ने 11 फरवरी को अधिक परसेंटेज में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा की प्रत्येक नागरिक अपने वोट का प्रयोग करें। मास्टर तेजपाल नागर ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से भारी मतों से जिताने की अपील की। जनता में भी इस बार वोट डालने को लेकर उत्साह दिख रहा है। क्षेत्र के लोगो ने मास्टर तेजपाल सिंह नागर को भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया। मास्टर तेजपाल सिंह नागर के जनसंपर्क में विजय भाटी, अभिषेक शर्मा, लब्बू शर्मा, जसप्रीत सिंह, उत्तम नागर, प्रवीण भाटी, सुबोध नागर, लोकेश भाटी, नीरज शर्मा, गीता पंडित, दिनेश पंडित, वेदपाल सिंह रावल, प्रधान रियासत अली, प्रधान मुकर्रम खान, लखन सिंह भाटी, सन्तू हवलदार, विक्रम मुक्कदम, धर्मवीर भाटी, लक्ष्मण भाटी, वीरपाल भाटी, मास्टर हरिराम भाटी, मानसिंह भाटी, धनपाल मास्टर, किशनलाल भाटी, दुलीचंद भाटी, जगराम भाटी,श्री चंद मावी, जगत मावी, महिपाल भाटी, हरिराम शर्मा, शिवकुमार, रतन नागर, उदयराम भाटी, प्रमोद शर्मा, सूबेदार सिंह , रतनलाल, चैनपाल भाटी, खेमचंद नागर, रामसिंह नागर, राजवीर हवालदार,रमेश नागर, रामपाल, बीरसिंह भाटी, सतपाल आर्य, कुनाल भाटी, बिजेंद्र नागर, वीरेंद्र कसाना, अरविन्द कहार, नवीन नागर, सतीश चन्द्र, सुधीर रावत, सतवीर ठाकुर, चंद्रपाल सिंह, दीपचंद, सुरेश्पाल सिंह, चक्रेश जैन, ईश्वर वर्मा, राजेश, जगभूषण गर्ग, अन्नू पंडित, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share