यमुना प्राधिकरण को नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए मिला 80 हेक्टेयर भूमि पर कब्ज़ा

जेवर एयरपोर्ट का रास्ता साफ, आज गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने किसानों से भूमि पर कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को 80 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट के लिए दिया, एयरपोर्ट के पहले फेस में कुल 1334 हेक्टेयर भूमि की जरूरत, अब तक किसानों को 1765 करोड़ वितरित, 719 हेक्टेयर जमीन का पैसा वितरित, किसानों से कुल 1238 हेक्टेयर जमीन लेनी है।

 बरसात में भीगते लहुए  रहे है कब्जा, नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिडिंग प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर चुका है , नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, 15 जुलाई को हो चुकी है प्री बिड मीटिंग, अब तक देश विदेश के 16 कंपनियों खरीद चुकी है बिड, नोयडा एयरपोर्ट में अधिक  रूचि दिखा रही है कंपनियां, 30 अक्टूबर को है बिड दाखिल करने की तिथि, 6 नवम्बर को खुलेगी टेक्निकल बिड, 29 नवम्बर को खुलेगी फाइनेंसियल बिड, मौके पर डी एम बी एन सिंह और जेवर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया मौजूद।
Share