मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपलुत्ता ने दो द िवसीय हॉर्टिकल्चर का किया उद्घाटन

आज ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय हॉर्टिकल्चर 2017 आयोजन किया गया इस दौरान पारम्परिक और वैकल्पिक बागबानी उत्पादन प्रडालीयो की कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने किया। प्रदर्शनी में आप तरह तरह पोधो को निहार सकते है और बागबानी में किसानों को सहूलियत नई नई मशीनरी भी यहाँ पर मौजूद है ये प्रदर्शनी दो दिन चलेगी। इस दौरान नज़मा हेपतुल्ला ने कहा की हमे अपने देश के किसानों की नॉलेज को आगे बढ़ाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सॉइल कार्ड की बात की है वो बहुत अच्छी और ज़रूरी है क्योंकि हमे अपनी ज़मीन की क़ुअलिटी पता ही नहीं होती है इससे ज़मीन की कुलाइटी पता लगेगी और उसी के हिसाब से फसल बोयेंगे और अच्छी पैदवार होगी

Share