पूर्व में जारी आवंटन पत्र में गड़बड़ी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने दिए जांच के आदेश

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (05 दिसंबर 2022): यमुना प्राधिकरण ने बीएचएस टू (निर्मित भवन) योजना के तहत जारी सभी आवंटन पत्रों की जांच कराने का फैसला किया है।

बता दें कि एक आवंटन पत्र में गड़बड़ी मिलने के बाद सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने संपति विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं। यमुना प्राधिकरण द्वारा साल 2013 में निर्मित भवन योजना निकाली गई थी, इसमें 99.86 वर्गमीटर, 54.75 वर्गमीटर व 29 वर्गमीटर के निर्मित भवन सेक्टर 22डी में आवंटित हुए थे।

इस योजना के तहत संजय किशोर को योजना में 99.86 वर्गमीटर का भवन आवंटित हुआ था पर उन्हें जो आवंटन पत्र जारी हुआ वो 57.75 वर्ग मीटर जारी किया गया। आवंटी के अनुसार वह किस्त देता रहा, मूल किस्त से कम राशि जमा होने पर प्राधिकरण की ओर से अंतर धनराशि पर बयाज लगता रहा। साल 2017 में जब प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया तो संजय किशोर को लगा कि यह पेमेंट प्लान गलत है।

आवंटन पत्र में गड़बड़ी मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।।

Share