टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय “भारत शिक्षा एक्सपो 2024” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। उद्घाटन के बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डी. पी. सिंह के साथ एक्सपो का भ्रमण किया और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के स्टाल पर पहुँचे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. सिन्हा ने मंत्री को पुष्प गुच्छ, दीक्षांत समारोह की पुस्तिका, और एडमिशन ब्रोचर भेंट कर आभार व्यक्त किया।
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और पाठ्यक्रमों का प्रदर्शन
इस बार जीबीयू ने शिक्षा एक्सपो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, आईटी, इंजीनियरिंग, बौद्ध अध्ययन, अप्लाइड साइंसेज, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी, और मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों को प्रदर्शित किया। प्रो. सिन्हा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर के निर्माण पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया, जो उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से छात्रों को नए तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगा। यह केंद्र न केवल छात्रों के लिए नए अनुसंधान के अवसर खोलेगा बल्कि राज्य में तकनीकी विकास को भी बढ़ावा देगा।
शिक्षा के नए आयाम
इस साल का एक्सपो आधुनिक शिक्षा और तकनीकी नवाचारों पर आधारित था, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को शिक्षा के नए आयामों से परिचित कराना था। इस दौरान देश-विदेश के शैक्षणिक संस्थानों ने अपने अनुसंधान, तकनीकी पहल और शिक्षण पद्धतियों को साझा किया। जीबीयू ने यह स्पष्ट किया कि वह अपने छात्रों को डिजिटल और तकनीकी युग के लिए किस प्रकार तैयार कर रहा है।
कार्यशालाएँ, पैनल चर्चाएँ और तकनीकी सत्र
एक्सपो में आकर्षक कार्यशालाएँ, पैनल चर्चाएँ, हैकाथन, आईडियाथॉन, स्टार्टथॉन और काउंसलिंग सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को नई-नई तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रेरित करना था। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने इन सत्रों में सक्रिय भागीदारी की और विश्वविद्यालय की शैक्षिक और अनुसंधान क्षमता का प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण
जीबीयू के कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने कहा, “भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक्सपो छात्रों और शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षा पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों का अनुभव कराता है। हम मानते हैं कि इस तरह के मंच भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने में सहायक होंगे।”
जीबीयू की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों को एक मंच पर लाकर शिक्षा, शोध और विकास के नए आयामों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक और तकनीकी योगदान से यह सिद्ध कर दिया कि वह देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शामिल है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।