टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11 नवंबर 2024): ग्रेटर नोएडा स्थित पूर्वांचल सिल्वर सिटी-2 में 10 नवंबर, रविवार को RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सोसाइटी के निवासियों, स्टाफ, हाउसहेल्प्स और हेल्पर्स को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य जरूरी परीक्षण शामिल थे।
शिविर में सोसाइटी के अनुभवी डॉक्टरों ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को पहचानने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर RWA के अध्यक्ष शविशाल शर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
शिविर ने सोसाइटी में सामुदायिक भावना को और भी मजबूत किया और यह पहल ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। RWA की इस पहल को सोसाइटी के निवासियों ने सराहा और इसके निरंतर आयोजन की उम्मीद जताई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।