ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज को बी.एम.डब्लयू. कम्पनी द्वारा 4 – सिलेण्डर ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। डाॅ0 संजय यादव, स्ंस्थान के अधिशासी निदेशक डाॅ0 विकास सिंह, डीन अकादमीक डाॅ0 गगनदीप अरोडा, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं समस्त शिक्षकगण व विभाग के छात्रों द्वारा यह इंजन आॅटोमोबइ्ल इंजीनियरिंग लैब में स्थापित किया गया।
इस इंजन के द्वारा छात्रों को इंजन असेम्बली एवं विभिन्न पार्टस की कार्यप्रणाली के बारे में बारीकी से समझने का अवसर मिलेगा। यह इंजन एल्युमिनियम निर्मित, 190 आर.पी.एम. है। यह 8 स्पीड टाॅटो मैटिक ट्रान्समिशन से युक्त है। बी.एम.डब्लयू कम्पनी के एक्सपर्टस काॅलेज में छात्रों को इसकी कार्यप्रणाली एंव संचालन का प्रशिक्षण देंगे। यह इंजन विद्याथियों को आधुनिक आॅटोमोबाइल के प्रचालन एवं गियर ट्राॅन्समिशन के बारे में बारिकी से समझाने में सहायक होगा।