11वर्षीय राष्ट्रीय एक्टिविस्ट ने कमिश्नरेट को दिखाया आईना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 दिसंबर 2022): ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला सोसाइटी के समीप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण एक्टिविस्ट लिसिप्रीया कंगुजम का मोबाइल फोन आज से लगभग डेढ़ महीने पहले बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। वारदात के डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

इस मामले में अब 11वर्षीय एक्टिविस्ट ने ट्वीट कर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस को मुंबई पुलिस से सीख लेकर कारवाई करने की मांग की है। अपने ट्वीट में लिसिप्रिया ने कहा है कि मुंबई में दक्षिण कोरिया की युवती से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान घटना हुई और मुंबई पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस डेढ़ महीने के बाद भी कुछ नहीं कर सकी है।

बता दें कि लिसिप्रिया कंगुजम मूल रूप से पूर्वोत्तर के मणिपुर की रहने वाली है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती है। लिसिप्रिया पर्यावरण एक्टिविस्ट है। वह देश ही नहीं विदेशों में भी काफी चर्चित है।।

Share