भारतीय क्रिकेट के अंडर- 19 के खिलाड़ी शिवम मा वी अपने गांव पहुचने पर हुआ जोरदार स्वागत

ग्रेटर नोएडा – भारतीय क्रिकेट के अंडर-19 में अपनी पहचान बना चुके क्रिकेट खिलाड़ी शिवम मावी का गांव हबीबपुर में पहुंचने पर स्वागत हुआ। शिवम मावी भारतीय टीम के लिए खेलते है । शिवम मावी के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर परविंदर अवाना का भी ग्रेटर नोएडा जगत फार्म जी एम माल पर फूल मालाओं से स्वागत हुआ।शिवम मावई ने अब तक भारत देश के लिए 11 मैच खेले हैं वही अभी उत्तर प्रदेश की टीम में खेल रहे हैं।इस मौके पर खेल प्रेमी चाचा हिंदुस्तानी न कहा की देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन करते हैं ऐसी प्रतिभाओं का हम ग्रेटर नोएडा वासी ऐसे ही मान सम्मान करते रहेंगे एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य सरदार मंजीत जी ने कहा शिवम मावी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल कर क्षेत्र का वह देश का नाम रोशन किया है इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर परविंदर अवाना ने कहा मैं शिवम मावी को बचपन से देखता आ रहा हूं उसकी खेल की रुचि बहुत ज्यादा हैं बॉलिंग के साथ-साथ बेटिंग और बिल्डिंग में भी बहुत अच्छा खेलता है आने वाले अंडर-19 के वर्ल्ड कप मैं बॉलिंग के साथ साथ बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन करेगा मेरी तरफ से शिवम के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं वही शिवम मावी के कोच फूलचंद शर्मा जी ने बताया कि मेरे यहां 200 बच्चे अकैडमी में है लेकिन जो शिवम मावी का टैलेंट है उसी के आधार पर अंडर-19 में सिलेक्शन हुआ।इस मौके पर सरदार मंजीत जी, राजकुमार भाटी, हरेंद्र भाटी ,परविंदर अवाना, फूल चंद शर्मा जी( शिवम के कोच) सुनील प्रधान ,अनिल कसाना ,संदीप भाटी ,सुमित छतरगढ़ ,जतन भाटी, नरेंद्र मुखिया ,संजय भाटी, पवन नागर, संजय कसाना ,राहुल नंबरदार ,आलोक नागर ,बृजेश भाटी ,विकेश यादव ,सुनील चंदेला ,लालू पंडित, जितेंद्र, रामनिवास, चंद्र बोस प्रधान आदि रहे।

Share