युवा शोधवीर समागम का समापन, बिहार के लाल ने किया कमाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 नवंबर 2022): भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम एवं ‘रिसर्च फॉर रिसर्जन्स’ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित युवा शोधवीर समागम का समापन रविवार को शहर के प्रतिष्ठित गलगोटिया विश्वविद्यालय में समापन हुआ।

तीन दिवसीय समागम में देशभर से कुल 450 शोधार्थियों ने अलग- अलग विषयों पर अपने शोधपत्र दाखिल किए और व्यापक स्तर पर चर्चा की गई।

तीसरे और आखिरी दिन कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मुकुल कानितकर ने युवाओं को संबोधित किया और उन्हें भारत की उपलब्धियों एवं शक्तियों से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि इस प्रतिस्पर्धा में भागलपुर, बिहार के मिथलेश राज को प्रथम, उत्तराखंड चमोली की आभा नेगी को दुतीय और हैदराबाद के साईचरण को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

सभी विजेताओं को गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।।

Share