2022 की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 158404 वादों का हुआ निस्तारण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14/11/2022): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय व तहसील स्तर पर जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता एंव दिशा-निर्देशन में शनिवार 12 नवंबर को जनपद गोैतमबुद्धनगर में किया गया।

जिसमें जनपद न्यायालय में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 57122 वाद तथा राजस्व न्यायालय द्वारा कुल 32636 वाद तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैकं द्वारा 315 मामलें तथा समझौता धनराशि 49500000 बी0एस0एन0एल0 द्वारा 24, एन0पी0सी0एल0 द्वारा 33 मामले तथा परिवहन विभाग द्वारा 34479 तथा यातायात विभाग द्वारा 24638 मामलों तथा पुलिस आयुक्त द्वारा प्री-लिटीगेशन स्तर पर 7277 मामलों का निस्तारण हुआ।

जयहिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 158404 वाद निस्तारित हुए।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 158404 मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें समझौता धनराशि 270143147 प्राप्त हुई।‌।

Share