जेवर में बनने जा रहा है क्षेत्र का पहला ऑटो एक्सपो मार्ट, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (19/10/2022): जबसे यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में औद्योगिक परियोजना स्थापित होने की घोषणा हुई है तबसे क्षेत्र को पूरे प्रदेश और देश के साथ-साथ विदेशों में भी एक नई पहचान मिल रही है। जेवर की पहचान और उड़ान को विश्वस्तरीय बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट ) के पास यमुना सिटी के सेक्टर-10 में ऑटो एक्सपो मार्ट बनाने का फैसला लिया है। ऑटो एक्सपो मार्ट के लिए सेक्टर-10 में 50 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट की तर्ज पर यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( जेवर एयरपोर्ट ) के पास यमुना सिटी के सेक्टर-10 में ऑटो एक्सपो मार्ट बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसको बनाने के लिए सेक्टर-10 में 50 एकड़ जमीन को चिन्हित कर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

जल्द ही यमुना प्राधिकरण ऑटो एक्सपो मार्ट का इंटरनल डेवलपमेंट पूरा कर इस प्रोजेक्ट में स्कीम निकालकर इस‌का विकास कार्य शुरू कर देगी और करीब 2050 तक जेवर में पहला ऑटो एक्सपो मार्ट तैयार हो जायेगा।

Share