कॉरिडोर फ्रेट पर इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ सफल ट्रायल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/09/2022): बृहस्पतिवार,15 सितंबर को ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर और वेस्टर्न कॉरिडोर को जोड़ने वाली लिंक लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर सफल ट्रायल किया गया। और इस लाइन के चलने से बहुत फायदा होगा क्योंकि यह लिंक कई लाइनों को जोड़ेगी।

बता दें कि 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा हुआ इलेक्ट्रिक इंजन न्यू दादरी से न्यू बोडा़की होते हुए न्यू खुर्जा स्टेशन पर पहुंचा। यह ट्रायल पूरी तरीके से सफल रहा। इसके साथ ही कुछ दिनों बाद मालगाड़ी के खाली डिब्बे लगाकर ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा।

वहीं इलेक्ट्रिक इंजन के सफल ट्रायल के बाद परियोजना प्रबंधन रणविजय सिंह ने बताया कि दो से तीन दिन बाद न्यू बोड़ाकी जंक्शन से न्यू खुर्जा के बीच मालगाड़ी के खाली डिब्बे दौड़ाने का लक्ष्य है। और इसके सफल ट्रायल होन के बाद माल लोड किए डिब्बे के साथ ट्रायल किया जाएगा। और यह ट्रायल भी 30 सितंबर तक करने का लक्ष्य है।

Share