एयरपोर्ट निर्माण के कारण बंद पड़े जेवर-सिकंदराबाद मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग सुविधा की सौगात

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/09/2022): ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। जेवर क्षेत्र में एयरपोर्ट का निर्माण होने के कारण आसपास के गावों के आवाजाही करने के मार्ग को बंद कर दिया है। और आसपास के गांवों के निवासियों को सुलभ यात्रा मार्ग देने के उद्देश्य से किसानों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग निर्माण तैयार किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज शुक्रवार, 16 सितम्बर को कुमारी पायल सिंह ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में किया।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक ट्विट कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के कारण बंद हुए जेवर-सिकंदराबाद मार्ग के स्थान पर प्रभावित किसानों के लिए वैकल्पिक मार्ग की मिली सुविधा। लगभग 18 करोड़ रु0 की धनराशि से निर्मित होगा, और दर्जनों ग्रामों को जोड़ने वाला यह मार्ग होगा। यह मार्ग लगभग 9 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
जिसका शुभारंभ कुमारी पायल सिंह ने अपने करकमलों द्वारा किया।

बता दें स्थानीय गांवों के लोगों और किसानों को क्षेत्र में आवाजाही व आवागमन में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उसी उद्देश्य से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

Share