लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी चेकिंग के दौरान लाखों रुपए कैश बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (10 अप्रैल 2024): आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार, 9 अप्रैल को चैकिंग के दौरान एफएसटी टीम तृतीय ने जेवर विधानसभा में थाना कासना पुलिस बल द्वारा डाढा गोल चक्कर पर 03 वाहनों को रोका गया। जिसमें चैकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों के पास से कुल 11,90,000 रूपये बरामद‌ बरामद किए। वही पुलिस ने पैसा मिलने की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चैकिंग के दौरान तीन गाड़ियां से 11,90,000 रूपये बरामद‌ बरामद किए गए। जिनमे से पहले गाडी के चालक राजन यादव के पास से 500- 500 रूपये के कुल 2000 हजार नोट कुल 10 लाख रूपये तथा दूसरी गाडी चालक सहदेव सिंह पंवार के पास से 500-500 के 200 नोट कुल 01 लाख रूपये तथा तीसरी गाडी चालक विजय चपराणा के पास से 500-500 के 100 नोट कुल 50 हजार तथा 200-200 के 200 नोट कुल 40 हजार रूपये बरामद किये गये है। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव में अवैध रूप से पैसे का उपयोग करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके चलते जिले में जगह जगह चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग की जा रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share