टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (10 अप्रैल 2024): ग्रेटर नोएडा के कासना थाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, मंगलवार की शाम थाना कासना के अंदर ट्रांसफार्मर में आग लगने से थाना कासना में भीषण आग लग गई। जिसमें थाने के दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए। साथ ही थाना प्रभारी का आफिस भी आग की चपेट में आ गया। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं इस आग की घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, 09 अप्रैल को समय करीब शाम 04ः30 बजे थाना कासना जनपद गौतमबुद्ध नगर परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने के कारण थाना परिसर में खड़ी लगभग 70 से 80 माल मुकदमाती/सीज/लावारिस मोटरसाइकिल व 01 सरकारी मोटरसाइकिल तथा 5 से 6 चार पहिया दाखिल वाहन जल गए हैं। चुकी थाना कासना की बिल्डिंग अस्थाई रूप से वन विभाग की भूमि पर इंसुलेटेड फाइबर पैनल मैटेरियल से बनी हुई है तथा ट्रांसफार्मर थाना प्रभारी के कार्यालय से करीब 8 मीटर की दूरी पर है। जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में भी आग लग गयी जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये हैं।
मौके पर दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तथा आग को बुझाया। और मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से हुई क्षति का आंकलन कर अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।