‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन के अवसर पर भजन सम्राट “अनूप जलोटा ” द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18/07/2022): भारत में 11 से 17 अगस्त तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी का अमृत-महोत्सव समारोह के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत सेक्टर-108 नोएडा में अमृत महोत्सव के समापन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम अमृत महोत्सव की गौरव संध्या में पुलिस कमिश्नर सहित सभी पुलिस अधिकारी, जिलाधिकारी, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं जवानों व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भजन सम्राट अनूप जलौटा द्वारा भव्य प्रस्तुति की गई।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पूरे सप्ताह विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा महोत्सव को बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

बता दें कि 11 अगस्त 2022 को अमृत महोत्सव की शुरूआत करते हुए पुलिस बल के साथ तिरंगा फहराया गया एवं समस्त पुलिस कार्यालायों/थानों व पुलिस चौकियों एवं आवासीय परिसर पर भी तिरंगा फहराया गया साथ ही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान भी किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा स्वयं/समस्त अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुये राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रमों के दौरान 02 बार हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम बार पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 05 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा द्वितीय बार 04 किमी की महिला पुलिस मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को नकद पुरस्कार वितरित किये गये।

डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में डायल-112 गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 30 कि0मी0 व 18 कि0मी0 लम्बा फ्लैग मार्च कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। गौतमबुद्धनगर के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा राष्ट्रध्वज के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। सीएफओ गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर फायर कर्मियों द्वारा रूट मार्च किया गया एवं महिलाओं की सहायता हेतु बनाये गये पिंक बूथों पर पुलिस अधिकारीगण व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्र होकर उत्सव मनाया गया।

पिंक रैली में महिला सुरक्षा इकाई व स्वयं सिद्धा टीम की लगभग 300 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हाथो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर घनी/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पैट्रोलिंग वाहनों सहित रूट मार्च किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व सायंकाल पर पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में आयोजित कार्यक्रम में पुुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में रहने वाले सेवानिवृत्त 52 पुलिस के साथियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा जनपद स्तर पर उल्लेखनीय/सराहनीय कार्य करने वाले 77 पुलिसकर्मियों एवं अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0-डायल-112 लखनऊ द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा पुलिस लाइन तथा सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया, उपस्थित पुलिसकर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई तथा पुलिस कमिश्नर द्वारा सराहनीय/साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

Share