ग्रेटर नोएडा: तिलपत्ता गोलचक्कर के समीप बेलेनो कार पलटने से हुआ हादसा, घायल चालक अस्पताल में भर्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अप्रैल 2024): ग्रेटर नोएडा से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि सोमवार को तिलपत्ता गोलचक्कर के आसपास एक बलैनो गाड़ी पलटने से हादसा हो गया‌ और हादसे में गाड़ी में सवार चालक घायल हो गया। वहीं पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार, 28 अप्रैल को तिलपता गोलचक्कर से पहले दुर्घटना वश अक्समात गाडी बलैनो यूपी 14 डीजेड 6458 पलट गयी जिसमें सवार रजनीश शर्मा पुत्र राजेश शर्मा व प्रशांत चौधरी पुत्र जगवीर सिंह निवासीगण जनपद बुलंदशहर को हाथ व पैर में चोट आ गयी, पुलिस द्वारा उपचार के लिए भेजा गया है। परिजन मौके पर आ गये है। गाडी को हटवाया जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।