पाँच पदक जीतकर दुष्यंत ने बनाया नया रिकॉर्ड, शानदार सफलता के बाद लोग दे रहे हैं बधाई

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31/07/2022): नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में गौतमबुद्ध के सितारे लगातार शानदार प्रदर्शन कर चमक रहे हैं। गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान व दिल्ली पुलिस में ASI बबीता नागर और डबल मेडल जीतने वाली राइफल शूटर सीमा कुमारी व ब्राॅन्ज मेडल जीतने वाले कांस्टेबल गगन कुमार पासवान के बाद अब दुष्यंत सिंह सिसोदिया ने रायफल शूटिंग में पांच पदक जीतकर पूरे देश और गौतम बुद्धनगर का नाम रोशन कर दिया है।

नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ग्रेटर नोएडा के बिसरख ब्लॉक के गांव सीदीपुर निवासी दिल्ली के पुलिस जवान दुष्यंत सिंह सिसोदिया ने 5 पदक जीते हैं।

बता दें दुष्यंत सिंह सिसोदिया के स्वर्गीय पिता खजान सिंह दिल्ली पुलिस में थे और उनकी माता पुष्पा देवी भी दिल्ली पुलिस में है। और दुष्यंत घर में दो बड़ी बहनों के बाद तीसरे नंबर के बेटे हैं।

दुष्यंत सिंह सिसोदिया के पांच पदक जीत पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है सभी लोग उनको बधाई दे रहे हैं।

Share