आईटीएस मोहन नगर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का आयोजन

आईटीएस मोहन नगर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का आयोजन
आई०टी०एस० मोहन नगर संस्थान में  एसपीआईसी-मकाय के तत्वाधान में भारतीय शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया l  विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं को भारतीय सांस्कृतिक संगीत से अवगत कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चाणक्य प्रेक्षाग्रह में सुबह 11:00 बजे विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक
पंडित अभय रुस्तम सोपोरी तथा उनके सहयोगी कलाकार ऋषि शंकर उपाध्याय (पखवाज) तथा मो. सैफुद्दीन सबरी (तबला वादक), आई०टी०एस० ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरपी चड्ढा, उपाध्यक्ष अर्पित चड्ढा, यूजी कैंपस की निदेशिका डॉ. विद्या सेखरी, आई. टी. निदेशक डा. सुनील कुमार पाण्डेय, मैनेजमेंट निदेशक डा. अजय कुमार, वाईस प्रिंसिपल प्रो. नैंसी शर्मा तथा कोऑर्डिनेटर डा. नमिता दीक्षित द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l
आईटीएस यूजी कैंपस की निदेशिका डॉ. विद्या सेखरी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि
संगीत संसार के समस्त सार, सूक्ष्म, प्रेरक तथा रहस्यमय तत्वों को प्रकाशित कर सकता है और
भारतीय शास्त्रीय संगीत को सारी दुनिया में सराहा गया है मुझे आशा है कि सभी छात्र शास्त्रीय
संगीत की महत्वता को समझेंगे l
कार्यक्रम के अंतर्गत पंडित अभय सोपोरी ने छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत तथा संतूर वादन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी ! उन्होने बताया कि हमारे शास्त्रीय संगीत को सुनने तथा  समझने के लिए विदेशों से प्रत्येक वर्ष हजारों लोग आते हैं। संगीत ह्र्यद तथा आत्मा को ईश्वरीय शक्ति से जोड़ता है तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित अभय सोपोरी एवं उनके साथी कलाकारों ऋषि शंकर उपाध्याय (पखवाज) तथा सैफुद्दीन सबरी (तबलावादक) ने मनमोहक शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l उन्होंने संतूर वादन, तबला व पखवाज की बेहतरीन जुगलबंदी से वातावरण को पूर्णतया संगीतमय बना दिया l उपस्थित प्रवक्ताओं तथा छात्र- छात्रों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
Share