टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31/07/2022): यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार 30 जुलाई को तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो देश में एक्सपायर्ड वीजा के साथ रह रहे थे और जबकि तीसरा भारतीय दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि देश में अवैध रूप से रहने वाले तीन चीनी नागरिकों को शनिवार को दिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया है। फिर पुलिस ने तीनों चीनी नागरिकों की जांच की, जांच में पुलिस को पता चला कि दो चीनी के वीजा की समय सीमा समाप्त हो गई थी, जबकि तीसरा चीनी आरोपी के पास जाली भारतीय पहचान पर एक आधार और एक पैन कार्ड था। साथ ही इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान चेन जुनफेंग और लियू पेंगफेई के रूप में हुई है जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रहा था, जबकि तीसरा आरोपी झांग किचाओ मिला है जो कि वर्तमान में नोएडा में रहता था।
बता दें कि पिछले दो महीनों में नोएडा पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रहने या अन्य कानूनों का उल्लंघन करने वाले लगभग 30 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।