टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30/07/2022): कल दिनांक 29 जुलाई, शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर-108 में सभी डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी के साथ मीटिंग की।
उनके द्वारा स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन गश्त/ फुट पेट्रोलिंग करने, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, अपने-अपने क्षेत्रों में जन संवाद बढ़ाने, नागरिकों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मृद व्यवहार करने, सीनियर सिटीजन और महिलाओं की सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई करने, सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
मीटिंग में पुलिस कमिश्नर द्वारा स्ट्रीट क्राइम व पुलिस कार्यवाही के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी डीसीपी को समस्त थानों पर अनावरण हेतु शेष अभियोगों की सूची तैयार करने व जल्द से जल्द से उनका निस्तारण करने, संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी करने, आबकारी अधिनियम से संबंधित माल बरामदगी व मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णत रोक लगाने, समस्त थाना क्षेत्रों में चोरी का माल खरीदने/बेचने वाले लोगों की सूची तैयार करने व उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने व उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, महिला संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए उनमें कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थानों पर टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर, जिला बदर की कार्रवाई अमल में लाने, हत्या, बलवा व विवाद रोकथाम रजिस्टर बनाकर विवादों का चिन्हीकरण करके आवश्यक कार्रवाई करने, गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों को जेल भेजने, गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने, न्यायालय संयुक्त पुलिस आयुक्त गुंडा कोर्ट में प्रेषित सभी रिपोर्ट की गुणवक्ता देखने के लिए व जिसके विरुद्ध उक्त रिपोर्ट प्रेषित की गई है उनकी संपत्ति चिन्हित करके कुर्की करने, धारा 145/133 सीआरपीसी एवं गुंडा एक्ट में की गई कार्यवाही का शीघ्र व गुणवक्ता पूर्ण निस्तारण हेतु, असमाजिक तत्वों व शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, 107/116 सीआरपीसी से संबंधित प्राप्त सभी वादों/रिपोर्ट में त्वरित व शीघ्र कार्रवाई करते हुए उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार भारी मुचलका भरवाने की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष व गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करने, सभी थानों का समय समय पर निरीक्षण/ओआर लेने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विभागीय कार्यवाही 14(1) की कार्यवाही व उनकी सूची तैयार करने, विभागीय कार्यवाही 14(2) की कार्यवाही का संख्यात्मक विवरण तैयार करने, लंबित प्रारंभिक जांचों का विवरण तैयार करने, विभिन्न आयोगों से प्राप्त जांचों का संख्यात्मक विवरण तैयार कर लंबित जांचों का निस्तारण करने, शासन व डीजीपी मुख्यालय से प्राप्त सभी लंबित जांचों का संख्यात्मक विवरण तैयार कर लंबित जांचों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने, बॉटलेनेक, डिप्लॉयमेंट, कार्मिक प्रबन्धन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, डायल-112 रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बरकरार रखने, प्राप्त होने वाले सभी इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने के बारे में बताया गया।
पुलिस कमिश्नर द्वारा आगामी त्योहारों, रक्षा बंधन, मोहर्रम स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत एवं स्ट्रीट क्राइम पर पूर्णत रोक लगने के उद्देश्य से सभी पुलिस अधिकारीगण को प्रतिदिन क्षेत्र में पैदल मार्च करने, पैदल मार्च के दौरान जनसंवाद करने और नागरिकों के साथ उत्कृष्ट आचरण अपनाते हुए मृद व्यवहार करने, उनका फीड बैक लेने के लिए निर्देशित किया गया।
त्योहारों के कारण बाजारों में महिलाओं की बढ़ने वाली संख्या के दृष्टिगत महिला सुरक्षा इकाई द्वारा प्रतिदिन गश्त करने, महिलाओं को जागरूक करने, उनके साथ मृद व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे वो बेझिझक अपनी समस्या बता सके। महिला संबधी हेल्पलाइन नंबर व स्थानीय पुलिस अधिकारीगण के नंबर प्रतिदिन साझा किया जा रहे है जिससे कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस सहायता प्रदान की जा सके।
मीटिंग के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह व सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी उपस्थित रहे।