राज्य सरकार को सौंपे गाए 6 महीने के कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने में जुटा यमुना प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16/07/2022): यमुना प्राधिकरण ने छह माह की कार्ययोजना पर काम तेज कर दिया है। सितंबर अंत तक इन योजनाओं को मुकाम तक पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल संभालते ही सरकारी विभागों से कार्य योजना मांगी गई थी। इसमें सौ दिन व छह माह की कार्य योजना मांगी गई थी।

यमुना प्राधिकरण की छह माह की कार्ययोजना में फिल्म सिटी के विकास के लिए विकासकर्ता के चयन, लाजिस्टिक हब के लिए विकासकर्ता के लिए निविदा जारी करना, हेरीटेज सिटी के लिए कार्य के लिए सर्वे कार्य, अपैरल पार्क व टाय सिटी योजना के लिए शत प्रतिशत जमीन क्रय, डाटा पार्क के लिए भूखंड योजना निकालना
शामिल है।

यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह ने बताया कि छह माह की कार्ययोजना में शामिल परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है।

Share