यमुना प्राधिकरण द्वारा ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना में 02 भूखंडों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही संपन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 जुलाई 2024): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना YEA-GH-07/2024 के अन्तर्गत भूखंडों के लिए आवेदन माँगा गया था। इस योजना के अन्तर्गत आज शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा 02 भूखंडों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही संपन्न की गयी।

इनमें भूखंड संख्या GH-01A/1 सेक्टर 22D, Area 40000 sq. mtr. के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में M/s. Purvanchal Projects Private Limited द्वारा अधिकतम बिड प्राइस Rs.149,57,46,000/- (Rs. One Hundred Forty Nine Crore fifty seven lakh forty six thousand only) दिया गया। इस भूखंड का रिज़र्व प्राइस Rs.142,45,20,000/- नियत किया गया था। दूसरे नंबर पर मे० ऐस इंफ़्रासिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड रही।

दूसरे भूखंड संख्या GH-01A/2 सेक्टर 22D, Area 20000 sq. mtr. के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में M/s. Eldeco Infrastructure & Properties Limited द्वारा अधिकतम बिड प्राइस Rs.96,86,73,000/- (Ninety Six Crore Eighty Six Lakh Seventy Three Thousand Only) दिया गया। इस भूखंड में शुरुवाती प्राइस Rs.71,22,60,000/- नियत किया गया था। दूसरे नंबर पर मे॰ अरिहंत बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की बिड रही।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share