डीएमआरसी द्वारा 15 जुलाई को सौंपी जाएगी नोएडा एयरपोर्ट मेट्रो की डीपीआर

टेन न्यूज नेटवर्क

गेटर नोएडा (13/07/2022): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) नोएडा एयरपोर्ट मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) 15 जुलाई को सौपेंगा।

इस रूट पर ट्रैफिक स्टडी रिपोर्ट पहले ही डीएमआरसी यमुना प्राधिकरण को सौंप चुका है। प्राधिकरण डीपीआर के अध्ययन के बाद इसे आगामी बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से मेट्रो के जरिए जोड़ने की योजना है। इस बाबत यमुना प्राधिकरण द्वारा डीएमआरसी से व्यवहारिकता व डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। यमुना प्राधिकरण को 15 जुलाई को यह रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

इसके तहत नोएडा इंटरनेशनल से नॉलेज पार्क-2 तक व नॉलेज पार्क-2 से नई दिल्ली तक दो रुट की डीपीआर तैयार की जा रही है। दोनों एयरपोर्ट के बीच 72 किलोमीटर लंबा रूट होगा। नॉलेज पार्क-2 से नोएडा एयरपोर्ट रूट की लंबाई 34.8 किमी होगी।

यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क-2 से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पहले भी डीपीआर तैयार कराई गई थी, लेकिन प्रस्तावित स्टेशन की संख्या 25 होने के कारण संशोधन कराई जा रही है।।

Share