टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (05/07/2022): मंगलवार को वसुंधरा सेक्टर 6 मे शिक्षा से शिखर तक एनजीओ मे सभी बच्चो को शिक्षाधार से निरन्तर जोड़ने के साथ अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान ‘करो योग रहो निरोग’ के अंतर्गत उसका महत्व समझाते हुए टीशर्ट वितरित की गई।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि जिन बच्चो को समाज से अलग थलग कर दिया जाता था,संस्था द्वारा निरन्तर 2015 से पुनः उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास मे हम सफल रहे हैं।
जिससे बच्चो को प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार करके उन्हें स्कूल भेजा जा सके।
जिसके लिए बस्ती बस्ती जाकर बच्चो को शिक्षा का महत्व समझाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चो को देश मे साक्षर कर साक्षरता दर बढ़ाई जाए। रजनी जोशी ने बताया कि 2015 से उनकी इस मुहिम से कई संस्थान भी अब बच्चो की शिक्षा के लिए खुलकर सामाजिक कार्यो मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। औऱ इसी तरह से यदि रफ्तार रही तो जल्द ही देश निरक्षर मुक्त हो जायेगा।
इस अवसर संस्था मे नीतू कुंडलिया, श्रद्धा तिवारी, रजनी जोशी, उमा गुप्ता उषा गुप्ता उपस्थित रहे।