6 जुलाई को होगी पीपीपी बिड कमेटी बैठक, बिड को लेकर लिया जाएगा फैसला : सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05/07/2022): प्रदेश की पहली फिल्म सिटी के लिए डाली गई एकमात्र बिड खटाई में पड़ गई है। बिड के साथ सुरक्षा राशि जमा न कराए जाने पर तकनीकी बिड न खोलने का फैसला लिया गया है।

6 जुलाई को लखनऊ में होने वाली पीपीपी बीड कमेटी की बैठक में बिड को निरस्त करने का फैसला लिया जा सकता है।

यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी विकसित करने का प्रदेश सरकार ने फैसला लिया था। पिछले साल नवंबर में इसके लिए ग्लोबल बिड जारी की गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून को बिड डालने की अवधि समाप्त हो गई। फिल्म सिटी के लिए मात्र एक बिड पड़ी है। और बिड अंकित ईपीसी कांट्रेक्टर की ओर से डाली गई है।

सोमवार को इसके लिए तकनीकी बिड खोलने का दिन तय किया गया था। इसके लिए गठित कमेटी में चेयरमैन औद्योगिक विकास आयुक्त व सदस्य अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव न्याय, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, अपर मुख्य सचिव नियोजन,एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ शामिल हुए।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह ने बताया कि बिड के साथ सुरक्षा राशि जमा न कराए जाने पर तकनीकी बिड न खोलने का फैसला लिया गया है। 6 जुलाई को पीपीपी बिड कमेटी बैठक होगी। इसमें बिड को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Share