टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (25/06/2022): जीटी रोड पर नई बस्ती गांव के पास चलती बस में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बस वैशाली से बुलंदशहर जा रही थी इसमें लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे।
इंजन की तरफ से धुआं व आग की लपटे निकलने पर चालक ने बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को बस से बाहर उतार दिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन नियम से अनुबंधित रोडवेज बस वैशाली से बुलंदशहर जा रही थी। जिसमें शॉट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। ड्राइवर की समझदारी से सभी यात्रियों की जान बचाई गई, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है यात्रियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें अन्य बसों में बैठाकर उनके स्थान पर पहुंचा दिया गया।