स्पोर्टस लीग में गलगोटियास के छात्रों ने दिखाया दमखम, जीएल बजाज समेत कई कॉलेज के छात्रों को दी मात

गलगोटियास विश्वविद्यालय में चल रहे गलगोटियास इंटर कॉलिज स्पोर्टस लीग 2022 के तीसरे दिन सभी खेलों के लीग मैच खेले गये। लैदर बॉल क्रिकेट के मैच में गलगोटियास विश्वविद्यालय ने बीएम मुंजा़ल को 5 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया।

दूसरा मैच फैयर फिल्ड और के0 आर0 मंगलम के बीच खेला गया जिसे फैयर फिल्ड ने 4 विकेट से जीता एक अन्य मैच में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने के आर मंगलम को 7 विकेट से हराया।

फुटबाल में गलगोटिया ने जीएल बजाज को 1-0 के अंतर से हराया। दिन का दूसरा मैच बीएमएल मुंजा़ल और जीएल बजाज के बीच खेला गया जो 2-2 गोल की बराबरी पर छूटा।

कबड्डी में गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने एशियन कॉलिज को 45-10 के अंतर से हराया। बेन्नेट ने बीएमएल मुंजा़ल को 30-19 के अंतर से हराया।

वॉलिबाल के पुरूष वर्ग में गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने के0 आर0 मंगलम को 15-6, 12-15, 15-10 के अंतर से हराया। पीजीडीएवी ने बीएम मुंजा़ल को 15-13, 15-13 के अंतर से हराया। काईट ने बेन्नेट को 15-6, 15-3 से हराया। महीला वर्ग में गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने जीएल बजाज को 16-14, 11-15, 15-13 के अंतर से और गलगोटियाज विश्वविद्यालय की बी टीम ने बेन्नेट को 15-6, 15-8 के अंतर से हराया।

ताईकवांडो में कार्तिकेय ने हरीष को 11-3 से हराया तो गिरिजा को प्रीति के सामने बाई मिलि। एथेलेटिक्स में महीला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अमैटी की रिया को पहला महर्षि विश्वविद्यालय लखनऊ की शिवानी को दूसरा और अमैटी की अन्नु को तीसरा स्थान मिला।

पुरूष वर्ग में काईट गाजियाबाद के अमित कुमार को पहला जीएल बजाज के चिन्मय राजपूत को दूसरा और काईट के निखिल मौर्या को तीसरा स्थान मिला। 200 मीटर के महीला वर्ग में अमैटी की रिया चौधरी को पहला अन्नु को दूसरा और गलगोटिया की स्वाती भाटी को तीसरा स्थान मिला।

400 मीटर के पुरूष वर्ग में नवयुग हरियाणा के सुनिल को पहला फैयरफिल्ड इंस्टीटयूट के विनायक को दूसरा और गलगोटिया के उद्धव सिंह को तीसरा स्थान मिला।

1600 मीटर में गौतमबुद्ध नगर पॉलिटैक्निक के सौरव शर्मा को पहला एसपेस अमैरी के राहुल सिंह को दूसरा एमआईटी के आर्यन कुमार को तीसरा स्थान मिला। कल प्रतियोगिता के अन्य खेलों के मैच के साथ साथ सेमी और फाइनल मैच भी खेलें जाएगें।

Share