दादरी विधानसभा के ग्राम दुजाना में पोषण अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 अप्रैल 2022): दुजाना के जय दादी सती माता मंदिर परिसर में कल यानी 19 अप्रैल को पोषण अभियान कार्यक्रम क हुआ आयोजन , कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में राज्यसभा सांसद / प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शाक्य ,क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक, प्रभारी श्कादंबरी कौशिक ,दादरी चेयरमैन गीता पंडित, जिला अध्यक्ष रजनी तोमर , उपाध्यक्ष पूनम सिंह ,सविता गुर्जर, संगीता सिंह रावल, जिला संयोजक संगीता रावल महामंत्री शांति सिंह, राजबाला , बहन अरुणा शर्मा , मुकेश भाटी ,ज्योति सिंह , रंजना सिंह , रीना सिंह प्रीति भारद्वाज और मंडल अध्यक्ष अंजना त्यागी जेल विजिटर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नागर और दुजाना गांव के प्रधान रन पाल , भाई मनीष ,जय भगवान , बबलू गुर्जर सहित कई अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे .

कार्यक्रम में पोषण अभियान के विषय में व्यापक चर्चा हुई ,महिलाओं को जागरूक किया गया मातृशक्ति को अपने खान-पान पर बहुत विशेष रुप से ध्यान देना जरूरी है, महिला शक्ति अगर मजबूत रहेगी तो घर का न्यू मजबूत रहेगा ,यह हमारे दीदी का कहना था योगी जी और मोदी जी सबसे पहले महिलाओं के बारे में सोचते हैं ,इसलिए पोषण अभियान चलाया है गीता दीदी का कहना था महिलाओं का एक नया जन्म होता है शिशु को जन्म देते समय..पोषण अभियान के तहत लगभग 200 बहने गर्भवती बहने, आंगनवाड़ी बहने और एएनएम बहने वहां उपस्थित रही सभी को फल पोषण तत्व जूस देकर सम्मानित किया गया, और उनको पोषण एवं पोषक आहार के विषय में जागरूक किया गया.

Share