टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (16 अप्रैल 2024): सोमवार, 15 अप्रैल को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा के ग्राम कलूपुरा स्थित बौद्ध मिशन इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि लोकसभा जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद-जातिवाद नहीं, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ साथ सबका कल्याण हो, यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। हम सभी ने मोदी की गारंटी को धरातल पर उतरते हुए देखा है, इसलिए जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ पूरे देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। हम राष्ट्र की मजबूती और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं।
जनपद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जेवर कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है, अब जेवर का नाम भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में गर्व के साथ लिया जाता है। एयरपोर्ट के माध्यम से जेवर का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। विगत दिनों एक सभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का श्रेय आपके विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी को दिया था। यहां बनने वाली फिल्म सिटी को लाने के प्रयास भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ही किए थे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के महामंत्री योगेश अत्री, पूर्व उपाध्याय सुशील शर्मा, सुभाष भाटी, मंडल अध्यक्ष रबूपुरा सुनील कुमार, मंडल अध्यक्ष दनकौर हरिदत्त शर्मा, संजय चौहान, हरीश शर्मा, श्रीनिवास आर्य प्रधान, अरविंद सिंह पूर्व प्रधान, भोलू शर्मा, जगन्नाथ सिंह प्रधान, सुरेश शर्मा, राजवीर राजा, ऋषि राज शर्मा, प्रथम कुमार शर्मा, मास्टर देवराज, मास्टर करतार सिंह, मुकेश सिंह प्रधान, वीरेंद्र सिंह, कुलभूषण शर्मा, मोनू शर्मा, लखन भाटी, विजय शर्मा, भीष्म शर्मा, दुष्यंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।