नोएडा स्कूल हादसे के बाद जेवर में 12 अवैध रूप से चल रहे स्कूलों को कराया गया बंद

नोएडा स्कूल हादसे के बाद जेवर में 12 अवैध रूप से चल रहे स्कूलों को कराया गया बंद

नोएडा के सलारपुर स्थित स्कूल में हुए हादसे के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को एबीएसए जेवर ने ऐसे 12 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को चिह्नित किया है। जिन्हें फरवरी में बंद करा दिया गया था । इन स्कूलों को बंद कर देने के बावजूद भी छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।

बुधवार को एबीएसए ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद को पत्र लिखकर 12 स्कूलों के फिर से शुरू होने की रिपोर्ट भेजी है।

इनमें बौद्ध मिशन स्कूल थोरा, आदर्श पब्लिक स्कूल रामपुर बांगर, सरस्वती विद्या निकेतन गोविंदगढ़, रतन पब्लिक स्कूल जेवर, डायमंड पब्लिक स्कूल जेवर, एमडी पब्लिक स्कूल चौरोली, इंडियन पब्लिक स्कूल तिरथली, शिवचरण पब्लिक स्कूल तिरथली, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चकबीरमपुर, अवनी पब्लिक स्कूल खेड़ा मोहम्मदाबाद, आदर्श बाल विद्या निकेतन रबूपुरा और बांके बिहारी पब्लिक स्कूल रबूपुरा शामिल हैं।

Share